पुलिस अधीक्षक ने किया नव निर्मित थाना भवन का उद्घाटन

चुनार नगर के मोहल्ला ऐबकपुर मोहाना में परेड ग्राउंड के पास नव निर्मित अष्टकोणीय कोतवाली भवन का पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बुधवार को फीता काट कर व विधिवत हवन पूजन कर उद्घाटन किया। पूजापाठ नगर के प्रतिष्ठित मुख्य अर्चक पं0 शशिकांत मिश्र व शिवाकांत पाठक ने कराया।
पुलिस अधीक्षक ने भवन में बने कार्यालय, महिला एवं पुरुष बन्दीगृह, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय आदि को देखा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओ0पी0 सिंह पुलिस उपाधीक्षक उमाशंकर सिंह, कोतवाल संजीव कुमार सिंह, एस0एस0आई0 संजीत बहादुर सिंह, एसआई इन्द्र भूषण मिश्रा, धीरेन्द्र कुमार सिंह, सुखबीर सिंह, लव सिंह, सुशील त्रिपाठी, रामप्रताप सिंह, एसओ अदलहाट राजकुमार, एसओ जमालपुर रामनारायण पासी, पुलिस स्टाफ सहित नगर व क्षेत्र के संभ्रांत गण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






