भारतीय किसान मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

भारतीय किसान मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी चुनार, नवनीत सेहारा को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग किया है। मंगलवार को सौंपे गए ज्ञापन में जिक्र है कि बरसात के मौसम में गंगा में बाढ़ आने पर बहरामगंज और जगदीशपुर टम्मलगंज के बीच बने रपटा/पुलिया काफी नीचे होने के कारण बाढ़ में डूब जाने से नगर से ग्रामीण क्षेत्र का संपर्क टूट जाता है उसे और ऊंचा कराने और सड़क को चौड़ा कराने, बरसात में गंगा के तीव्र जल प्रवाह से कृषि भूमि व आवास के कटान को रोके जाने, बस स्टैंड पर लबे रोड वाहनों के खड़ा होने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उसे उचित/अन्यत्र खड़ा कराए जाने की मांग किया गया है। इस दौरान मोर्चा के संयोजक मुन्ना चौबे, राजेंद्र सोनकर, अशोक पाल, शकील राइन, सुधीर श्रीवास्तव, शरद कुशवाहा, अजय पटेल, रामबृक्ष, अमरेश कुमार शर्मा, गजेंद्र कुमार, जमुना चौहान, विक्रम सिंह, रामेश्वर, हीरा लाल यादव, प्रदीप चौहान, लालता प्रसाद, राजकुमार पाल, इद्रीश मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






