एसडीएम ने बीएलओ की बैठक में मतदाता सूची के बारे में दिए निर्देश
मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के विशेष अभियान के मद्देनजर उपजिलाधिकारी नवनीत सेहारा ने बुधवार को यूनाइटेड इंस्टीट्यूट, कैलहट में बीएलओ के साथ बैठक किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने कहा कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक एक माह का मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने का विशेष अभियान चलाया गया है।
इस दौरान सभी को घर घर जाकर 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, महिला मातादाओं को विशेष ध्यान देकर मतदाता सूची से जोड़े जाने के साथ ही आधार कार्ड को वोटर लिस्ट से जोड़े जाने का निर्देश दिया। इस दौरान तहसीलदार शक्ति प्रताप व बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों से संबंधित बीएलओ उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?