चंदौली के मुसाखांड़ में अपर सचिव ने डिजिटल कक्ष का किया उद्घाटन

Aug 2, 2023 - 20:27
 0
चंदौली के मुसाखांड़ में अपर सचिव ने डिजिटल कक्ष का किया उद्घाटन

 राजकीय हाई स्कूल मूसाखांड़ , चकिया चंदौली में अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी डा0 विनोद कुमार राय ने बुधवार को डिजिटल कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपर सचिव ने कहा कि विद्यालय मंदिर की भांति है जहां बच्चे ईश्वरीय स्वरूप में ज्ञान प्राप्त करते हैं और एक शिक्षक का दायित्व है कि पूरी तन्मयता और निष्ठा के साथ इन बच्चों को ज्ञान प्रदान करें ताकि यह बच्चे नवीन भारत की आधारशिला रखने में अग्रणी पंक्ति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। विद्यालय को पर्यावरणीय अनुकूल बताते हुए स्थापित आरोग्य वाटिका और प्रस्तावित पंचवटी वाटिका को समाज के एकीकरण और सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।

 विद्यालय की छात्राओं द्वारा अपर सचिव का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय में हो रहे विकास कार्यों के बारे में अपर सचिव को विस्तार से अवगत कराया। इस दौरान आशीष श्रीवास्तव, रामाधार यादव, विद्यालय के शिक्षक गोपाल जी प्रसाद, संतोष कुमार यादव, धनशेखर यादव, नारायण दास, अनिल कुमार सहित विद्यालय की छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow