अमृत भारत योजना में चयनित रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधा - डीआरएम
रेल मंत्रालय की योजना अमृत भारत के अंतर्गत चुनार जंक्शन का चयन होने के बाद शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु बड़ोनी ने चुनार जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इसी योजना में चयनित रेलवे स्टेशन विंध्याचल एवं मीरजापुर का निरीक्षण करने के बाद चुनार जंक्शन पर उपलब्ध सुविधाओं को देखा। निर्माणाधीन पुल, रनिंग रूम के निर्माण कार्य को देखा और उसे जल्द पूरा कराये जाने का निर्देश दिया। उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय में यात्रियों को ट्रेन के समय की जानकारी के लिए फ्लैक्स बोर्ड पर लिखे गाड़ियों के समय सारिणी को हटा कर डिजिटल डिसप्ले लगाये जाने का निर्देश दिया। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि जिन रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन के तहत चयन किया गया है उन्हें मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। चुनार रेलवे परिसर में निर्माणाधीन यात्री पुल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा। कहा कि आने वाले समय में चुनार स्टेशन की पहचान विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त रेलवे स्टेशन के रूप होगा। इस दौरान रेल अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?