दरगाह शरीफ के मेले में उमड़े जायरीन
हजरत बाबा कासिम सुलेमानी की दरगाह पर लगने वाले चैती मेला के दूसरे मेले में गुरुवार को भारी संख्या में जायरीन पहुचे। वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर सहित आस पास के जिले से मेले में आये जायरीनों ने बाबा के मजार पर चादर चढ़ाया और फातिहा कर मन्नतें मांगी। जायरीनों ने मेले में लगे दुकान से खानपान के सामानों की व महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों से चूड़ी व अन्य ऋंगार से संबंधित सामानों की खरीद की जबकि बच्चों ने झूला झूलने के साथ ही खिलौनों की खरीददारी किया। मेले में आये जायरीनों की भीड़ से नगर में भी काफी चहल पहल बनी रही। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व नगर पालिका की व्यवस्था चाक चौबंद रही।
What's Your Reaction?