धान खरीद में जिला अव्वल
जिले में मंगलवार को खरीद के अंतिम दिन तक लक्ष्य की तुलना में 84.07 प्रतिशत धान की खरीद की गई। इस बार धान की खरीद का लक्ष्य दो लाख टन रखा गया था। इसमें से 30835 किसानों से 1,68,136.83 मीट्रिक टन की खरीद गई। धान खरीद में जिला प्रदेश में अव्वल बना हुुआ है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अंतिम दिन मंगलवार तक 30835 किसानों से 1,68,136.83 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। धान खरीद के लिए जिले के सभी चारो तहसीलों को मिलाकर कुल 81 क्त्रस्य केंद्र स्वीकृत किए गए थे। जिसमें खाद्य विभाग के 23, पीसीएफ के 27, पीसीयू के 17, यूपीएसएस के 10, मंडी समिति के 2 तथा भारतीय खाद्य निगम के 2 केंद्र शामिल हैं। खरीद गए धान की तुलना में 99.81 प्रतिशत धान मिल को भेज दिया गया। इसकी तुलना में चावल का 98.00 प्रतिशत सीएमआर भारतीय खाद्य निगम को कर दिया गया है। क्त्रस्य केंद्रों पर मात्र 314.55 मीट्रिक टन धान अवशेष है। जो प्रदेश के किसी भी जिले की तुलना में न्यूनतम है। खाद्य विभाग ने 9568 किसानों से 52766.86 मीट्रिक टन, पीसीएफ ने 11516 किसानों से 60222.38 मीट्रिक टन, पीसीयू ने 5799 किसानों से 32749.12 मीट्रिक टन, यूपीएसएस ने 2553 किसानों से 15138.58 मीट्रिक टन, मंडी समिति ने 791 किसानों से 4036.37 मीट्रिक टन एवं भारतीय खाद्य निगम ने 608 किसानों से 3223.52 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।
What's Your Reaction?