प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में भजन संध्या का आयोजन

Apr 13, 2023 - 23:22
Apr 15, 2023 - 07:53
 0
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में भजन संध्या का आयोजन

प्रजापिता बह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में बुधवार की देर शाम सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत भजन एवं कत्थक नृत्य का आयोजन किया गया। नगर के लोअर लाइन स्थित संस्था के सभागार में आयोजित भजन संध्या में बाल कलाकार ने शिव तांडव स्त्रोत प्रस्तुत कर लोगों को शिव भक्ति में सराबोर कर दिया। दिल्ली से आई कत्थक नृत्यांगना शालू श्रीवास्तव ने भगवान शंकर, श्रीराम -कृष्ण, मां दुर्गा और द्रौपदी चीर हरण आदि दृश्यों का भाव पूर्ण प्रदर्शन कत्थक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में वाराणसी से पधारे बाल कलाकार मास्टर रुद्रांश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पंकज श्रीवास्तव (बनारस) के बांसुरी पर सुरीले तान ने सबको मुग्ध कर दिया। तबले पर राहुल देव पंकज और हरमोनियम पर ऋषि कुमार साथ दे रहे थे। इस दौरान बीडीओ पवन कुमार सिंह, निवर्तमान चेयरमैन मंसूर अहमद, नंद किशोर तिवारी, अवधेश वर्मा, अफसर अली, ब्र0कु0 बीनू दीदी, चनतारा दीदी, ब्र0कु0 जगदीश भाई सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 श्री प्रकाश श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की ब्र0कु0 तारा दीदी ने किया। स्वागत आयोजक संस्था प्रजापिता ब्रह्मा ईश्वरीय विश्वविद्यालय की भाई बहनों ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow