भाजपा पदाधिकारियों ने किया लाभार्थियों से संपर्क

Mar 3, 2024 - 20:48
 0
भाजपा पदाधिकारियों ने किया लाभार्थियों से संपर्क

 मीरजापुर शहर के बथुआ प्रथम शक्ति केन्द्र पर केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से लाभार्थी सम्पर्क अभियान के अंतर्गत पूर्व जिला मीडिया प्रभारी नितिन विश्वकर्मा ने पदाधिकारियों के साथ भेंट किया। विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस, जनधन खाता धारकों, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों से मिलकर प्रधानमंत्री से जुडने के लिए 9638002024 पर मिस्ड काल कराकर प्रधानमंत्री का पत्र सौंपा। लाभार्थियों से जनसम्पर्क के दौरान नितिन विश्वकर्मा ने कहा कि लाभार्थियों की समृद्धि मोदी की गारंटी है जब देश के गरीब, युवा, किसान और महिलाओं का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। आज देश में गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, युव उत्थान एवं किसान सम्मान का नया अध्याय लिखा जा रहा है, वर्ष 2014 से अब तक 25 करोड़ लोग स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर के मामले में गरीबी से बाहर निकले हैं। भाजपा सरकार की योजनाओं का बड़ा लाभ इन चार जातियों गरीब, युवा, किसान और महिला को सबसे ज्यादा मिला है। 30 लाख़ करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे गरीब, किसान, महिला, और युवा लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। गांव गांव बिजली और हर घर नल से जल पहुँच रहा है। करोड़ों लोगों के लिए आयुष्मान योजना और जन औषधि केन्द्र वरदान साबित हो रहा है। लाभार्थी सम्पर्क अभियान में मुख्य रूप से शक्ति केन्द्र संयोजक गुलाब प्रजापति, मनोज केशरी, सजय केशरी, अंकुर गुप्ता, शशि जयसवाल, विजय यादव, राम नरायण साहू आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow