मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, सीडीओ ने मड़िहान तहसील में सुनी जन समस्या

Sep 16, 2023 - 19:59
 0
मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, सीडीओ ने मड़िहान तहसील में सुनी जन समस्या

सम्पूर्ण समाधान व आई0जी0आर0एस0 में प्राप्त शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण हो निस्तारण - मण्डलायुक्त

शासन के निर्देश पर मीरजापुर जनपद के सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील मड़िहान में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकांश प्रकरण आने पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत योगेश कुमार का वेतन समस्त प्रकरण निस्तारित होने तक रोकने का निर्देश देते हुये कहा कि जब तक प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण नही हो जाता तब तक वेतन निर्गत नही किया जायेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिशासी अभियन्ता लघु डाल के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा गया। कुल 74 शिकायतों में तीन को मौके पर निस्तारित करते हुये राजस्व से सम्बन्धित पैमाइश के मामलों में जिलाधिकारी ने अलग-अलग प्रकरणों में राजस्व व पुलिस टीम बनाकर  मौके पर भेजते हुये निर्देशित किया कि मौके पर जाकर राजस्व/पैमाइश से सम्बन्धित प्रकरणों को शाम तक निस्तारित करते हुये आख्या उपलब्ध करायें।

  मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आई0जी0आर0एस0 एवं सम्पूर्ण समाधान दिवसों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता से लेते हुये अधिकारी स्वयं निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि प्रकरण गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय सीमा के अन्दर निस्तारित किया जाय। उन्होने कहा कि राजस्व के मामलों में टीम बनाकर रोस्टर के अनुसार सभी प्रार्थना पत्रों का मौके पर जाकर पैमाइश/निरीक्षण करें ताकि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त प्रकरणों को सुनते हुये समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों का अधिकारी स्वयं समीक्षा कर निस्तारण रिपोर्ट दें जो गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपरक हो ताकि गरीब जनता को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाने पड़े। जिलाधिकारी द्वारा पिछले तहसील दिवस के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण करते हुये निस्तारित प्रकरणों का फीडबैक भी लिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow