अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतर्गत सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
पड़री बाजार स्थित मां विंध्यवासिनी कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को जागरूक करते हुए महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने महिलाओं की सुरक्षा तथा महिला हेल्प डेस्क के बारे में बताते हुए कहा कि महिलाएं एवं उनके अधिकार आज बड़े ही मजबूत स्थिति में हैं, महिलाओं से संबंधित तमाम सुविधाएं सरकार द्वारा दी जा रही हैं जोकि महिला आज अपने आपको सुरक्षित और गौरवान्वित समझ रही हैं। उन्होंने किशोरियों को आश्वासन दिया कि आपकी जो भी समस्याएं होंगी उसमे स्थानीय पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर रहेगी। इस कार्यक्रम के दौरान महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच के द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं को देखते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया जिनमें शौचालय, आवास, पेयजल की सुविधा राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि के बारे में मांग की गई तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री पर भी ज्ञापन सौंपा गया जिसमें महिलाओं से संबंधित जो भी सुविधाएं हैं उसे उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। कार्यक्रम का संचालन संध्या मिश्रा ने तथा पर्यवेक्षण इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर अभय त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में छात्राएं, महिलाएं, किशोरियों सहित क्षेत्र के लोग सम्मिलित रहे।
What's Your Reaction?