आर एस एस ने किया सहभोज का आयोजन

Jan 16, 2024 - 20:54
Jan 18, 2024 - 20:04
 0
आर एस एस ने किया सहभोज का आयोजन

अनाजों को मिश्रित कर खाने की परंपरा समरस समाज की परिकल्पना को देता है मजबूती - कमलेश जी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चुनार नगर के विवेकानंद शाखा गांधी पार्क टेकउर में सोमवार की शाम सामाजिक समरसता का प्रतीक मकर संक्रान्ति के पर्व के अवसर पर सहभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रचारक कमलेश ने कहाकि आज के दिन सूर्य उत्तरायण की ओर बढ़ता है जिससे हमें ऊष्मा प्राप्त होने लगती है, आज से तिल और मोटे अनाजों के प्रयोग की प्रथा है। उन्होंने कहाकि हमारी सभ्यता में पतंग उड़ाने की परंपरा रही है, काटने की नहीं। पतंग उड़ाने के समय हम सूर्य के सम्मुख होते हैं जिससे हमें सूर्य की गर्मी प्राप्त होती है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है। आज के दिन विभिन्न प्रकार के अनाजों को मिश्रित कर खाने की परंपरा ही समरस समाज की परिकल्पना को मजबूती देता है। तत्पश्चात बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों में खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया।

    इस दौरान नगर संघचालक गोविंद जी, विभाग व्यवस्था प्रमुख जगदीश, नगर प्रचारक रामबाबू, नगर कार्यवाह विवेक, जिला शारीरिक प्रमुख पवन, व्यवस्था प्रमुख आलोक जौहरी, नगर बौद्धिक प्रमुख रितेश, व्यवस्था प्रमुख सत्येंद्र, बालकार्य प्रमुख हिमांशु, सामाजिक समरसता प्रमुख डा0 रमेश, सेवा प्रमुख संजय, राजेन्द्र प्रजापति सहित विभिन्न शाखाओं के स्वयंसेवक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow