नगर में पानी सप्लाई की बदहाल व्यवस्था के विरोध में भाजपा जनों का पालिका में धरना।
चुनार नगर की पेयजल व्यवस्था को लेकर शनिवार को भाजपा पदाधिकारी एवं सभासद पालिका कार्यालय में धरना पर बैठ गए। धरना की खबर लगते ही ईओ राजपति बैश, जलकल जेई सौरभ सिंह, सफाई निरीक्षक लालमणि, कार्यालय अधीक्षक शैलेश यादव भी धरना दे रहे भाजपाइयों के पास पहुंच गए और वार्ता किया। भाजपा जनों ने ईओ से पानी आपूर्ति की व्यस्था बदहाल होने आदि का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि पालिका क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति चरमराई हुई है जिसके चलते पेयजल की समस्या गहराया हुआ है। पदाधिकारियों एवं सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चरमराई पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था में अविलंब सुधार नही हुआ तो वह धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। अधिशासी अधिकारी राजपति बैस ने कहा कि ज्ञापन में उद्धृत समस्याओं का जो हमारे स्तर का है उसे यथाशीघ्र निस्तारित करने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, सभासद गौतम बाबू जायसवाल, अवनीश राय, विजय बहादुर बिंद, किशन मोदनवाल, संजय सोनकर, राजेंद्र प्रसाद प्रजापति, विजय बहादुर सिंह, समर्थ पटेल, आदि प्रमुख मौजूद रहे।
What's Your Reaction?