उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल दुर्घटना में घायल।

बाइक सवार को बचाने में साथ चल रहे वाहनों के आपस में टकराने से हुई घटना।
जिले की सांसद/ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति उत्तर प्रदेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में घायल हो गए। ज्ञात हो कि आशीष पटेल बुधवार को दोपहर में सड़क मार्ग से प्रयागराज से मीरजापुर के लिए निकले थे। उनका काफिला करछना के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार को बचाने में काफिले में चल रहे वाहन आपस में टकरा गए जिससे यह घटना हुई। आनन फानन में उन्हें दूसरे वाहन से मंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया।
जांच पड़ताल के बाद मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 आर0 बी0 कमल ने बताया कि मंत्री जी बिलकुल सामान्य हैं। एक्सरे और अल्ट्रासाउंड कराया गया है सब नार्मल है। मस्कुलर इंजरी है, हाथ की अंगुली और दोनों नी प्वाइंट में दर्द हैउन्हें दवा देने के लिए कुछ खिलाया भी गया है, किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है, उन्होंने यह भी कहा कि आगे जैसा भी होगा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाएगी। घटना की खबर लगते ही अपना दल कार्यकर्ता अपने नेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए बेचैन हो गए तो कुछ ने तुरंत मंडलीय अस्पताल पहुंचे। अद नेता, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने भी अस्पताल पहुंचकर मंत्री आशीष पटेल का हाल जाना।
गौरतलब हो कि बुधवार को ही अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल के शादी की 14वीं वर्षगांठ थी। उनकी ओर से सोसल मीडिया पर संयुक्त सफर के बारे में विचार साझा किया गया था।
What's Your Reaction?






