उपजा मीरजापुर ने मनाया हिन्दी पत्रकरिता दिवस कार्यक्रम

May 29, 2023 - 20:01
 0
उपजा मीरजापुर ने मनाया हिन्दी पत्रकरिता दिवस कार्यक्रम

भारतीय लोकतंत्र एवं समाज के निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका है। यह बातें यू0पी0 जर्नलिस्ट्स एसोसियेशन (उपजा), मीरजापुर के तत्वावधान में चुनार नगर के बालूघाट स्थित पांडेय बेचन शर्मा "उग्र" पुस्तकालय में सोमवार को उपजिलाधिकारी (न्यायिक) विजय नारायण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का काम अखबारों के लिए समाचारों का एकत्रीकरण करना और लोगों को जागरूक करना है। देश और समाज किस स्थिति में जा रहा है इसकी जानकारी मीडिया देता है। उन्होंने कहा कि सूचनाओं की प्रस्तुति, भ्रष्टाचार को उजागर करना और समाज का सही चित्र प्रस्तुत करने के लिए मीडिया का सशक्त होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग निर्भीक होकर कार्य करें जिससे समाज और लोकतंत्र विकास की ओर अग्रसर हो।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त/ संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा0 ब्रह्मानंद शुक्ल ने कहा कि मीडिया का काम सतयुग से शुरू हुआ जो आज तक जारी है। आदि देवता नारद जी देवलोक से अन्य लोक तक की सारी खबरें एक दूसरे तक पहुंचाते थे। कार्यक्रम अध्यक्ष उपजा जिलाध्यक्ष। राकेश श्रीवास्तव ने हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में पत्रकारिता एक चुनौती है। इस चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए समाज के सभी तीनों अंगों के साथ ही समाज का सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow