उपजिलाधिकारी ने किया नगर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण

निकाय चुनाव के मद्देनजर बुधवार को उप जिलाधिकारी नवनीत सेहारा ने चुनार नगर में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल, बिजली, शौचालय व दिब्यांग मतदाताओं के लिए बनाये गये रैंप आदि सुविधाओं को देखा। नगर के सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने के साथ ही संवेदनशील बूथ दरगाह शरीफ, बहरामगंज आदि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस उपाधीक्षक उमाशंकर सिंह व कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन से वार्ता किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने उस्मानपुर केन्द्र पर दिब्यांग मतदाताओं के लिए रैंप व दरगाह शरीफ केन्द्र पर बाउण्ड्री वाल न होने पर बास बल्ली से व्यवस्था दुरुस्त कराने तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज, गंगेश्वरनाथ और काजीटोला केन्द्र परिसर में रखे मलवे को हटवाने के लिए अधिशासी अधिकारी राजपति बैस को निर्देश दिया।
What's Your Reaction?






