जिलाधिकारी ने चुनार पीएचसी में निर्माणाधीन अस्पताल भवन का किया निरीक्षण

Jul 28, 2023 - 19:07
Jul 28, 2023 - 19:57
 0
जिलाधिकारी ने चुनार पीएचसी में निर्माणाधीन अस्पताल भवन का  किया निरीक्षण

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार में निर्माणाधीन 50 बेड के अस्पताल एवं ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित समय से पूर्ण कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कार्यों में प्रयोग किये जाने वाले मैटेरियल की जांच कराने का भी निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था के द्वारा बताया गया कि 50 बेड के अस्पताल का 304.58 लाख की लागत से निर्माण हो रहा है 50 जिसका 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है शेष कार्य फरवरी 2024 तक पूर्ण करा लिया जाएगा। इसी प्रकार ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट जिसकी लागत 48.29 लाख है 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है सितंबर 2023 तक शेष कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नवनीत सेहारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 राकेश पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने नरायनपुर में गंगा पम्प कैनाल का निरीक्षण किया। और पानी सप्लाई के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस, उपजिलाधिकारी नवनीत सेहारा, सिचाई बिभाग के अधिकारीगण, किसान यूनियन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow