एसडीएम ने हीट स्ट्रोक के इलाज की तैयारियों का लिया जायजा।

उप जिलाधिकारी नवनीत सेहारा ने गुरुवार को हीट स्ट्रोक, लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का हकीकत जानने के लिए चेचरी मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर उन्होंने पर्ची काउंटर, बीमार लोगों को हीट स्ट्रोक की दवा वितरण, उनके इलाज की व्यवस्था, दवा का भंडारण, ओपीडी एवं डिलीवरी रूम का हाल जाना।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि अत्यधिक गर्मी, लू के चलते हीट स्ट्रोक के रोगियों के इलाज की व्यवस्था के बारे में देखा। पर्ची काउंटर से कटने वाली पर्चियों पर अवश्यतानुसार हीट स्ट्रोक की दवाएं, ओआरएस का वितरण पाया गया। भंडार में दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिला, सभी कर्मी उपस्थित मिले, हीट स्ट्रोक के मरीजों को ठंडा पानी की उपलब्धता और एक कमरे में कूलर की व्यवस्था करने, ओपीडी में बेडशीट खराब और गंदा मिला जिसे बदलने के लिए कहा गया। डिलीवरी रूम में डिलीवरी के लिय प्रयोग किए जाने वाले ट्रे में पूरे आवश्यक सामान डिलीवरी ट्रे में नहीं मिले जिन्हें पूरा करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में पानी की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रखा गया जिस पर सा0 स्वा0 केंद्र को हर घर नल से जल योजना से जोड़े जाने के लिए कहा गया।
What's Your Reaction?






