महिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी की मौजूदगी में आयोजित हुआ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम

Sep 26, 2023 - 18:49
Nov 1, 2023 - 21:14
 0
महिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी की मौजूदगी में आयोजित हुआ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम

बेटियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिये समान अधिकार दें - जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन।

जिला महिला अस्पताल मीरजापुर में जिला प्रोबेशन कार्यालय के सौजन्य से मंगलवार को कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, प्राचार्य मेडिकल कालेज आर0बी0 कमल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा ने केेक काटकर अस्पताल में जन्मे नवजात बेटियों का जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर महिला अस्पताल के सभी डाॅ0 व बच्चियों के अभिभावक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित कुल 30 बच्चियों को बेबी किट, चाकलेट पैकेट, पैम्पर्स व बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि नवजात बच्चियों को कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत पंजीकृत कराते हुये योजना से आच्छादित किया जाय। उन्होंने बेटियों को बराबर का अधिकार देने का संदेश देते हुये कहा कि ताकि प्रत्येक बेटी को अपने जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्रसूती वार्ड में जाकर भर्ती महिलाओं से वार्ता कर अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल परिसर में बच्चियों के जन्म पर एक आम व अमरूद का वृक्षारोपण किया। जैसे एक वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध वातावरण प्रदान करता है उसी तरह एक स्वस्थ, शिक्षित बेटी एक खुशहाल परिवार का निर्माण में सहयोग करेगी। 

जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत करते हुये बताया कि शासन के मंशानुरूप महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एक सशक्त योजना है जिसमें 06 चरणों में 15 हजार बेटियों को प्रदान किये जाने वाले बजट को वित्तीय वर्ष 2024-25 में बढ़ाकर 25 हजार रूपये कर दिया गया। जिसमें एक परिवार बच्चियों को बोझ न समझे वह बच्ची अपने जन्म से अपने विवाह तक सेवा के लाभ से जुड़कर सुन्दर भविष्य का निर्माण करेगी और आत्मनिर्भर बनेगी। महिला कल्याण अधिकारी डा0 मंजू यादव व उनकी टीम द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं पम्पलेट देकर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बच्चियों का आवेदन करने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया गया। महिलाओं को मुख्य अतिथि ने अभिभावकों को कन्या के जन्म पर बधाई देते हुए कहा कि हमें बेटियों और बेटों में भेदभाव मिटाते हुए समान भाव से परवरिश करनी चाहिए, क्योंकि आज बेटियां हर मुकाम हासिल कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी छोटेलाल वर्मा, स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ सह आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डा0 जुही देशमुख, मां विंध्यवासिनी स्व शाशित महा विद्यालय मेडिकल कॉलेज मीरजापुर के प्राचार्य डा0 कमल सहित महिला कल्याण अधिकारी डॉ0 मंजू यादव, जिला समन्वयक शालिनी, दिव्या जायसवाल, वन स्टाफ सेंटर से केन्द्र प्रबंधक पूजा मौर्य, परामर्शदात्री प्रियंका सिंह, रोमी सिंह,शैलेन्द्र अग्रहरि सहित सभी कार्मिक, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के लाभार्थी सहित मीडिया बन्धु एवं आमजन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow