नगर इकाई के स्वयं सेवकों का एकत्रीकरण कार्यक्रम संपन्न

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर इकाई चुनार का स्वयं सेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम रविवार को पी डी एन डी इंटर कालेज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रचारक कमलेश जी ने कहा कि स्वयं सेवकों को पूर्ण गणवेश धारण इसलिए कराया जाता है कि उनमें एकरुपता दिखे। हम सभी का अनुशासित एवं संयमित आचरण का पालन करते हुए संघ की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का कार्य हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में संघ के स्थापना का शताब्दी वर्ष होगा जिसके संबंध में अयोजन से पूर्व की तैयारी की रूपरेखा के बारे में चर्चा किया गया है। इस दौरान विभाग व्यवस्था प्रमुख जगदीश जी, नगर प्रचारक मोहित जी, नगर कार्यवाह पवन जी, नगर संघचालक गोविंद जी, जिला व्यवस्था प्रमुख आलोक जौहरी, घुमंतू जाति पालक कलाधर चतुर्वेदी, विवेक, जगदीश गुप्ता, ज्योति प्रकाश, नगर संपर्क प्रमुख शिवकुमार, उमाकांत सहित बड़ी संख्या में दायित्वधारी एवं स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






