43 लाख की लागत वाली सड़क का विधायक अनुराग सिंह ने किया शिलान्यास
पालिका परिषद चुनार के बहरामगंज मुहल्ले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना से करीब 42 लाख की लागत से तीन सौ मीटर इंटरलाकिंग व सड़क निर्माण का शिलान्यास रविवार को विधायक अनुराग सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इंटरलाकिंग निर्माण से आसपास के नागरिकों को काफी सुविधा होगी। इस दौरान विजय बहादुर सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, हेमंत पांडेय, राजू गुप्ता, अभिलाष राय, बचाऊ लाल सेठ, नंदलाल केशरी, जगदीश गुप्ता, किशन गुप्ता, मनीष राय आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?