मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 193 जोड़े हुए एक दूजे के
चुनार सीमेंट फैक्ट्री स्थित विद्यालय परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह पूर्वक आयोजित हुआ। 193 जोड़े एक दूजे के हुए।कार्यक्रम गायत्री परिवार के पुरोहितों ने विधि विधान से संपन्न कराया। सामूहिक विवाह में जहां 190 वर वधू ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए वहीं दूसरी ओर 3 मुस्लिम जोड़ों का मौलाना ने निकाह कराया। समारोह में विधायक अनुराग सिंह ने सरकार द्वारा वधू को दिये जाने वाले 35 हजार रुपये का प्रतीक चेक पांच जोड़ों को प्रदान किया। विधायक मड़िहान रमा शंकर सिंह ने उपहार आदि भेंट किया। वर वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जो अपनी बेटियों का विवाह समारोह पूर्वक करने में असमर्थ हैं उनकी इच्छा को पूर्ण करने को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा इस तरह का आयोजन पूरे प्रदेश में समय समय पर किया जा रहा है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग काफी संख्या में लाभान्वित हो रहे हैं। आयोजित कार्यक्रम नरायनपुर, जमालपुर, सीखड पहाड़ी ब्लाक के साथ ही चुनार एवं अहरौरा नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस दौरान ब्लाक प्रमुख नरायनपुर चंद्र प्रकाश सिंह, जमालपुर श्रीमती मंजू सिंह,पहाड़ी इंद्रदेव पांडेय, सीखड़ छत्रपति सत्येंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष बचाऊ लाल सेठ, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, नंदलाल केशरी, अभिलाष राय, आलोक सिंह, जगदीश गुप्ता, रामवृक्ष पाल, आलोक पटेल, जिला बिकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बीडीओ नरायनपुर, जमालपुर, सीखड़, व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?