एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 33 ने किया रक्तदान।
चुनार स्थित एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल में एपेक्स ट्रस्ट कॉम्पोनेंट ब्लड बैंक एपेक्स हॉस्पिटल के सहयोग से विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बुधवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तकोष में कमी को पूरित करने एवं जनमानस को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट के आयुर्वेद, नर्सिंग एवं फार्मेसी शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं एवं ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो0 गोपी एवं फेकेल्टी शकील, ट्रस्ट हॉस्पिटल के डा0 नीलेश दुबे, प्रबन्धक, नवीन, विनोद, कौशल, ओटी टेकनिशियन जय प्रकाश, ऑप्टो रिंकू, लैब टेकनीशियन शिवम ने स्वैक्षिक रक्तदान किया। शिविर का संचालन एपेक्स ब्लड सेंटर के प्रशिक्षित टेकनिशियन टीम आशीष के नेतृत्व में प्रबन्धक नवीन एवं विनोद वर्मा के द्वारा किया गया। विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित शिविर पर एपेक्स के चेयरमैन डा0 एस0 के0 सिंह ने पूर्व में सहयोगी रही शिक्षण संस्थानों राजदीप कॉलेज, एपेक्स आयुर्वेद इंस्टीट्यूट, एपेक्स फार्मेसी इंस्टीट्यूट, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, जीएमआर आदि संस्थानों का धन्यवाद देते हुए कॉर्पोरेट, सामाजिक, युवा एवं छात्र संगठनों से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हेतु सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।
What's Your Reaction?