जयराज श्रीवास्तव ने जीता राष्ट्रीय तैराकी का स्वर्ण, नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत।

Jun 5, 2023 - 19:39
Nov 1, 2023 - 19:19
 0
जयराज श्रीवास्तव ने जीता राष्ट्रीय तैराकी का स्वर्ण, नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत।
जयराज श्रीवास्तव ने जीता राष्ट्रीय तैराकी का स्वर्ण, नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत।

चुनार नगर के युवा ने राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर नगर व जिले का नाम रौशन किया है। पदक विजेता के रूप में सोमवार को सुबह पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से चुनार रेलवे स्टेशन पर प्रथम आगमन पर युवाओं व खेलप्रेमियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर माल्यार्पण कर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। लोगों ने स्टेशन से होनहार युवा को  "भारत माता की जय" के नारे के साथ उनके घर तक पहुंचाया। 

 ज्ञात हो कि 27-28 मई को संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन के तत्वावधान में दो दिवसीय आठवें नेशनल गेम्स के अंतर्गत अंडर 17 तैराकी प्रतियोगिता में दिल्ली में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में नगर के उस्मानपुर निवासी जयशंकर श्रीवास्तव के बेटे जयराज श्रीवास्तव युवा ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 25 मीटर बैक स्ट्रोक, 25 मीटर बटर फ्लाई में स्वर्ण पदक तथा 100 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर मेडल हासिल किया है। युवा तैराक ने इसी वर्ष दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया है। उसने प्रारंभिक स्तर पर नगर में तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में कोच विनीत की देखरेख में तैराकी का गुर सीखा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow