जांच के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल निलंबित
मड़िहान तहसील के पटेहरा कलां के लेखपाल कुंवर प्रसाद पर शिकायतकर्ता के अनावश्यक परेशान करने की शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा जांच कराने के उपरान्त प्रकरण सही पाये जाने पर लेखपाल को तत्काल निलम्बित करने के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मड़िहान ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल को निलम्बित कर दिया। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी से लेखपाल द्वारा आए दिन फर्जी मुकदमे में फसा देने की धमकी एवं संक्रमणीय भूमि को राजस्व अभिलेखों से तहस नहस कराने की धमकी देते हुए अवैध धन की वसूली किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह के द्वारा जांच किया गया तथा जांच रिपोर्ट में बताया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत वीडियो क्लिप का अवलोकन किया गया जिससे स्पष्ट दिखायी दे रहा है कि शिकायतकर्ता लक्ष्मी नारायण दूबे के द्वारा रूपये लेखपाल कुंवर प्रसाद को दिया गया। जिसको क्षेत्रीय लेखपाल अपने हाथ में लेकर मस्तक चढ़ाया फिर उसके उपरान्त नोटो को गिनकर अपने पास रख लिया। प्रथम दृष्टया लेखपाल को दोषी पाया । इस कृत्य के तहसील की छवि भी धूमिल होती है, उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुये तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।
What's Your Reaction?