परिषदीय परीक्षा में लापरवाही, देर से आया पेपर।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुनार में प्रश्न पत्र के समय से न पहुंचने से निर्धारित समय से परीक्षा नहीं शुरू हो सका। परिषदीय विद्यालयों के सोमवार से प्रारम्भ हुए परीक्षा के पहले ही दिन विभाग की लापरवाही उजागर हुई। परीक्षा केन्द्र पर दस बजे प्रश्नपत्र पहुँचा और वह भी छात्रों की संख्या से बहुत कम। वहां कक्षा छह में 98 छात्र हैं जबकि 58 प्रश्न पत्र ही आया। नियत कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरु होनी थी लेकिन प्रश्नपत्र देर से आने के कारण दस बजे परीक्षा प्रारम्भ हो सकी। प्रधानाध्यापिका छाया श्रीवास्तव का कहना है कि सुबह नौ बजे खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आकर पेपर ले जाने हेतु फोन आया था वहीं खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि विद्यालयों को बीआरसी से आकर पेपर ले जाने की सूचना समय से दी गयी थी। पेपर पहुचनें व परीक्षा शुरू होने में विलंब की जिम्मेदारी संबधित विद्यालय की है।
What's Your Reaction?