राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निकाय चुनाव की तैयारियों का जिलाधिकारी के साथ किया समीक्षा।

Apr 6, 2023 - 22:44
Apr 15, 2023 - 07:54
 0
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निकाय चुनाव की तैयारियों का जिलाधिकारी के साथ किया समीक्षा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जनपदों में आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के तैयारियों की समीक्षा की। एन0आई0सी0 में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति एवं ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपद में आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनपद में 03 नगर पालिका व एक नगर पंचायत है मीरजापुर में वार्डो की संख्या 38 व मतदान केन्द्र 71, नगर पालिका चुनार में वार्ड 25 मतदान केन्द्र 16, नगर पालिका अहरौरा में वार्ड 25 व मतदान केन्द्र 07 एवं नगर पंचायत कछवां में वार्डो की संख्या 12 मतदान केन्द्रों की संख्या 03 इस प्रकार कुल 100 वार्ड एवं 97 मतदान केन्द्र हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु 08 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 26 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है मतदान निर्वाचन किट हेतु आदेश निर्गत किया जा चुका है तथा नाम निर्देश पत्र एवं अन्य प्रपत्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करानेे हुये पुलिस विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण करा ली गयी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि शान्तिपूर्ण, सकुशल निष्पक्ष पारदर्शी ढंग से निर्वाचन सम्पन्न करायें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow