आयुष्मान भवः कार्यक्रम में होंगे मुख्य रूप से पांच कार्यक्रम - जिलाधिकारी

Sep 16, 2023 - 19:45
Nov 1, 2023 - 19:23
 0
आयुष्मान भवः कार्यक्रम में होंगे मुख्य रूप से पांच कार्यक्रम - जिलाधिकारी

 भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनसमुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान का संचालन किया जाना है। अभियान का शुभारम्भ मा0 राष्ट्रपति महोदया द्वारा 13 सितम्बर को किया गया था। जनपद में उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ विकास भवन सभागार में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अपरान्ह में किया गया।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आयुष्मान भवः कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन कराने के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि आयुष्मान भवः अभियान के 05 घटक यथा- सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम के तहत कार्य किया जाना है। सेवा पखवाड़ा में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। सेवा पखवाड़ा के 03 अंग- स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान, अंगदान शपथ है। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छूटे हुये पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाना। आयुष्मान मेला का प्रारम्भ 17 सितम्बर से किया जायेगा जिसका आयोजन समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं हेल्थ वेलनेस केन्द्रों पर किया जायेगा। आयुष्मान सभा विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ग्राम/वार्ड स्तर पर वी0एच0एस0एन0सी0 /नगरीय स्थानीय निकाय के नेतृत्व में 02 अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा। आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जायेगा, गैर संचारी रोगों की जाँच, सिकल सेल नियमित टीकाकरण, क्षय रोग आदि के बारे में जनसमुदाय को जागरूक किया जायेगा। आयुष्मान ग्राम में उन ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जायेगा, प्रत्येक 05 साल की आयु से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, प्रत्येक 05 साल की आयु से अधिक पात्र लाभार्थियों की ए0बी0एच0ए0 आई0डी0, 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति की गैर संचारी रोगों (मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप) जांच, क्षय रोग के सम्भावित मरीजों की जाँच, क्षय रोग के मरीजों का सफलता पूर्वक उपचार, सिकल सेल हेतु जाँच एवं कार्ड वितरण हैं। जनपद स्तर पर उपरोक्त कार्यक्रम के संचालन हेतु समस्त उत्तरदायी विभागों के दायित्व निर्धारित किये गये हैं।

    जिलाधिकारी ने बताया कि अभियान के सफल संचालन एवं निहित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु जनपद/ब्लाक के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने स्तर से निर्देशित कर दिया गया है एवं जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में समन्वय बैठक आयोजित की जा चुकी है।  जनपद के समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/एच0डब्लू0 सी0 पर अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के अनुश्रवण हेतु जनपद स्तर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आर0सी0एच0) डा0 वी0के0 चौधरी के नेतृत्व एवं कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका नं0 8765565831 एवं 05442-252337 है। अंतर्विभागीय बैठक 10 से 16 सितंबर ब्लाक स्तरीय बैठक एवं प्रशिक्षण, 13 सितंबर को जनपद स्तर पर आयुष्मान भवः कार्यक्रम का जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारम्भ एवं सजीव प्रसारण एवं कार्यक्रम के दौरान निःक्षय मित्रों का सम्मान तथा आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मिलने वाले समस्त लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। 13 सितंबर को समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टरों पर जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारम्भ एवं सजीव प्रसारण। 17 सितंबर को समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (ग्रामीण एवं शहरी) स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर साप्ताहिक मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जायेगा। आयुष्मान मेला के अन्तर्गत मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जन समुदाय को स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं प्रदान की जायेंगी। समस्त उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टरों पर प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान मेले का आयोजन किया जायेगा। (सन्दर्भित मरीजों को रविवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं उपलब्ध होंगी) 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन, दिनांक 02 अक्टूबर को आयुष्मान सभा एवं मार्च 2024 आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान शहरी वार्ड उस गाँव/वार्ड को दिया जाने वाला दर्जा है जो मार्च 2024 तक निम्नलिखित मापदंडों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे - आयुष्मान कार्ड वितरण-100 प्रतिशत, आभा आई.डी. जनेरेशन-100 प्रतिशत, गैर संचारी रोगों (एनसीडी) (मधुमेह और उच्च रक्तचाप) के लिए स्क्रीनिंग-100 प्रतिशत, एक वर्ष में अनुमानित टी0बी0 जांच की संख्या-100 प्रतिशत, सफल उपचार परिणाम वाले टी0बी0 रोगियों की संख्या-100 प्रतिशत, सिकल सेल रोग (एससीडी) के लिए स्क्रीनिंग और कार्ड वितरण-100 प्रतिशत वितरण करने वाले ग्राम पंचायतों/आयुष्मान शहरी वार्ड को सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी बीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow