प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा
भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संस्कार भारती के नेतृत्व में संघ विचार परिवार की ओर से नगर में बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान वंदे मातरम जय श्री राम के उद्घोष के साथ ही घोष यंत्र के ध्वनि पर रामभक्त झूमते रहे। शोभा यात्रा नगर के त्रिमुहानी से प्रारंभ होकर विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया। इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डा0 गणेश प्रसाद अवस्थी, विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष विद्याभूषण दुबे, विभाग प्रचारक प्रतोष जी, जिला प्रचारक धीरज जी, जिला कार्यवाह चंद्रमोहन, जिलाध्यक्ष विहिप रामचंद्र शुक्ला, राष्ट्र सेविका समिति की प्रान्त कार्यवाहिका माया पांडेय, नगर प्रचारक राजेन्द्र जी प्रथम, नगर संघचालक अशोक सोनी, नगर कार्यवाह लखन जी, शोभा यात्रा के सहसंयोजक शिव कुमार मुंदड़ा, संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन गोस्वामी, विमलेश अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






