भारतीय किसान मोर्चा का होली मिलन संपन्न
भारतीय किसान मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बहरामगंज इलाके के कान्हा लाज में संरक्षक अजय लाल पटेल के अध्यक्षता में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने लोगों से आपस में मिलजुल कर रहने और आपसी भाई चारा बनाए रखने की अपील की। मोर्चा के संयोजक मुन्ना चौबे ने होली की बधाई देते हुए कहा कि संगठन समाज के पिछड़े, दबे, कुचले, शोषित व्यक्तियों का सहयोग करेगी साथ ही जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध आवाज बुलंद किए जाने का आवाह्न किया। इस अवसर पर कवि सुरेंद्र मिश्र 'अंकुर' ने अपनी कविता "पहिले वाली गांवन कै ऊ पहिले वाली बात कहां" सुनाकर लोगों को गांवों की पुरानी परंपरा से जोड़ने का प्रयास किया। कार्यक्रम का प्रारंभ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर, लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया गया। इस दौरान निजाम राइन, संजय यादव, रमेश सिंह स्वामी, अमरनाथ प्रतापपुरी, डा0 विजय पांडेय, अख्तर हुसैन, अशोक पाल, प्रेमशंकर पांडेय, शकील राइन, इम्तियाज खान, राजू जायसवाल, हैदर अली, खुर्शीद आलम, राजकुमार पटेल, श्यामधर, रामजी पाल, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सोनकर ने किया।
What's Your Reaction?