संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अड़गड़ा नंद महाराज से किया भेंट, लिया आशीर्वाद

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चुनार क्षेत्र के सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम पहुंच कर स्वामी अड़गड़ानंद महराज का आशीर्वाद लिया। उन्होंने पूजा स्थल पर शीश झुकाया एवं हवन कुंड को नमन कर भस्म को सिर माथे पर लगाया।
अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिवस गुरुवार को दर्शन पूजन कर संत और महात्मा का आशीर्वाद लेने निकले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चुनार क्षेत्र के सक्तेशगढ़ स्थित परम हंस आश्रम पहुंचे जहां आश्रम में स्थित विश्राम स्थल राजस्थान भवन में थोड़ी देर रुकने के बाद आश्रम के हवन कुंड का दर्शन किया और भभूति लगाई। अपराह्न में स्वामी अड़गड़ानंद से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और उनसे गोपनीय वार्ता की। महाराज जी ने जीवन दर्शन एवं आत्मानुभूति तथा यथार्थ गीता देकर आशीर्वाद दिया।
संघ प्रमुख के आगमन पर आश्रम के चारो तरफ सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था थी। इस दौरान संघ स्वयं सेवक, पदाधिकारियों सहित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी नवनीत सेहारा, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओ0पी0 सिंह, तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक चुनार उमाशंकर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मंजरी राव सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। अड़गड़ानंद महाराज का आशीर्वाद लेने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत देवरहा बाबा आश्रम विंध्याचल के लिए रवाना हो गए।
What's Your Reaction?






