चुनार नगर पालिका परिषद की पहली बैठक में 31.37 करोड़ का बजट पास

Jun 17, 2023 - 20:30
Nov 1, 2023 - 19:19
 0
चुनार नगर पालिका परिषद की पहली बैठक में 31.37 करोड़ का बजट पास

चुनार नगर पालिका परिषद की पहली बैठक में 31.37 करोड़ के बजट को पास कर दिया। शनिवार को नव गठित पालिका परिषद की बैठक सभागार में पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद की अध्यक्षता में हुई। पहले सभी सदस्यों का परिचय हुआ। बैठक शुरूआत में सभासदों ने नगर के विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने की मांग किया। सभी सभासदों ने अपने क्षेत्रों में बदहाल पानी आपूर्ति, सफाई पर अपनी बात रखी उसके बाद लेखाकार शमशेर सिंह ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित बजट प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रारंभ में प्रारंभिक अवशेष 3,38,04,753 रुपए था जबकि अनुमानित आय 27,99,70,000 रुपए कुल आय 31,37,74,753 रुपए का प्रस्तुत किया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 31.36 करोड़ रुपए अनुमानित व्यय का बजट प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित सदस्यों ने 17-8 से अनुमोदित कर दिया। सभासद सुरेश यादव ने पानी आपूर्ति हेतु चुनिंदा जगहों पर बोरिंग कराने, सभासद विक्रम यादव ने मानचित्र व नामांतरण शुल्क 1000 रुपए से कम करके 500 रुपए करने, सभासद सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने विभिन्न पटल और उससे संबंधित पालिका कर्मी का नाम और संपर्क सूत्र की पट्टिका लगाने, सभासद गौतम जायसवाल ने जन्म मृत्यु पंजीकरण का निर्धारित शुल्क के बारे में प्रस्ताव रखा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि उदय सिंह, अधिशाषी अधिकारी राजपति बैश, जलकल अवर अभियंता सौरभ प्रकाश सिंह, राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार , सफाई निरीक्षक लालमणि, संतोष, सुनील यादव, करतार सिंह, विजय बहादुर बिंद, विकाश कश्यप, अभिलाष राय, संगीता सिंह, बिट्टो देवी, पूजा पाल सहित सभी सभासद गण उपस्थित रहे। संचालन अधिशाषी अधिकारी राजपति बैश ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow