चुनार महोत्सव कार्यक्रम के दौरान रहेगा रूट डाय वर्जन - उप जिलाधिकारी।
चुनार नगर में 7 से 9 जुलाई तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय चुनार महोत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था में परिवर्तित किया गया है। इस दौरान मेड़िया तिराहा, बालूघाट पक्का पुल, थाना मोड़ पुलिस आवास के पास, इकबाल टेलर के बगल में भरपूर तिराहा पर वाहनों को नियंत्रित करने के लिए बैरियर लगाया जाएगा। महोत्सव में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए नया थाना के पास परेड ग्राउंड, आर टी सी कालोनी गांधी पार्क एवं टेकौर स्थित बेचन शर्मा उग्र भवन सभागार परिसर में पार्किंग स्थल होगा। रूट डायवर्जन के दौरान रेलवे स्टेशन से आने वाली गाड़ियां टेकौर होते हुए भरपुर तिराहा से लाल दरवाजा होते हुए पीडीएनडी स्कूल कचहरी के पास से नया थाना व बालुघाट स्थित पक्का पुल होते हुए मेड़िया तक जाएगी तथा मेड़िया की ओर से आने वाले वाहन पक्का पुल से नया थाना से होते हुए लाल दरवाजा से जमुई रेलवे पुल से अथवा रेलवे स्टेशन चुनार के तरफ जाएंगी।
उपजिलाधिकारी नवनीत सेहारा ने बताया कि महोत्सव में शामिल होने के लिए आने वाली संख्या को ध्यान में रखते हुए जगह जगह बैरियर लगाकर वाहनों को नियंत्रित किया जायेगा, उनकी सुविधा के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बाहर से आने व बाहर जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है जो इस दौरान दोपहर 3 बजे से रात 11 बजे तक लागू होगा।
What's Your Reaction?