प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने जिले के अधिकारियों संग किया समीक्षा बैठक

Mar 11, 2023 - 19:38
Mar 12, 2023 - 08:40
 0
प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने जिले के अधिकारियों संग किया समीक्षा बैठक

 माह के दूसरे शुक्रवार को होगी समीक्षा बैठक, अगले दिन होगा विकास कार्यों का निरीक्षण।

प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यक्रमों, महत्वपूर्ण निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं अपराध व कानून व्यवस्था के प्रगति कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री जी ने सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि उनके द्वारा हर माह के प्रथम शुक्रवार को बैठक की जाएगी तथा शनिवार को विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने विभागीय योजनाओं के प्रगति के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित हों। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप विकास कार्यक्रमों को पूरी पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से धरातल पर उतारने का कार्य अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर गुणवत्ता के साथ खिलवाड़, भ्रष्टाचार एवं लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। बैठक में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी न दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि अगली बैठक में पूरी जानकारी के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी उपस्थित होंगे। इसके पूर्व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने जनपद के तहसील, विकास खण्ड, लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र, जनपद की जन संख्या सहित जनपद के भौगोलिक क्षेत्र आदि के बारे में जानकारी देते हुये केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी दी गयी। खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत जनपद में कुल 297277 कनेक्शन निर्गत किये गये हैं। इसी प्रकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 4,54,323 राशन कार्ड है जिसमेें 69685 अन्त्योदय एवं 384766 पात्र गृहस्थी के हैं। कुल राशन कार्डों के सापेक्ष 19,20,460 यूनिट हैं। आधार कार्ड फीडिंग के सम्बन्ध में बताया गया कि 451848 आधार कार्डो की फीडिंग की गयी है जो 99.77 प्रतिशत हैं। प्रभारी मंत्री द्वारा इसे शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। जनपद में रिक्त दो राशन दुकानों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुये तत्काल आवंटन करने का निर्देश भी दिया गया।

      जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुये मा0 मंत्री ने कहा कि योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाय। बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में कुल 1590 राजस्व ग्रामों में हर घर नल योजना क्रियान्वित की जा रही हैं। योजनान्तर्गत कुल 221891 नग हाउस कनेक्शन अब तक करा दिया गया है। यह भी बताया गया कि पाइप लाइन बिछाने का कार्य मार्च 2023 के अन्त तक एवं हाउस कनेक्शन का कार्य अप्रैल माह के अन्त पूर्ण करा लिया जायेगा। तत्क्रम में अमृत योजनान्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो की भी समीक्षा की गयी। योजनान्तर्गत दो अपूर्ण योजनाओं के सम्बन्ध में प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण कराया जाय। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सिचाई पम्प की आपूर्ति एवं स्थापना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन की भी समीक्षा की गयी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के सम्बन्ध में लक्ष्य के सापेक्ष समूहों का गठन तत्काल सुनिश्चित कराया जाय एवं यह सुनिश्चित कराया जाय कि समूह में पात्र लाभार्थियोे का ही चयन कर शामिल किया जाय। प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में निर्धारित लक्ष्य समय के अन्दर पूर्ण किया जाय तथा जरूरतमन्द लोगों को ही योजना का लाभ दिया जाय। श्यामा प्रयाद मुर्खजी रूबर्न मिशन की समीक्षा की गयी। नहरो में टेल तक पानी एवं सिल्ट सफाई समीक्षा के दौरान बताया गया कि कतिपय डैम में पानी की कमी होने के कारण नहरों का संचालन नही हो पा रहा हैं। सेतुओं के निर्माण के सम्बन्ध में बताया गया कि प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित 08 सेतु के सापेक्ष 04 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर हैं जो मार्च के अन्त तक पूर्ण कराने का अश्वासन दिया गया शेष 04 कार्य अनारम्भ बताया गया। सेतु निगम निर्माण खण्ड-2 के द्वारा कराये जा रहे पुल निर्माण के बारे में भी जानकारी ली गयी। निराश्रित गोवशं की समीक्षा के दौरान मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि पशु चिकित्साधिकारी प्रत्येक सप्ताह गौवंश आश्रय स्थलों में जाकर गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे तथा बीमार गौवंशो को समुचित उपचार सुनिश्चित कराएंगे। बेसहारा गोवंश सहभागिता, मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, स्वारोजग योजनायें की समीक्षा की गयी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वारोजगार योजना के सम्बन्ध में नियमित बैठक कराते हुये जरूरतमन्द लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित कराया जाय। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना के सम्बन्ध में मा0 मंत्री जी ने कहा कि लाभार्थियों को लाभ दिलाने के साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि मार्जिन मनी लाभ एवं बैंको द्वारा ऋण की स्वीकृति समय से सुनिश्चित करायी जाय। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय एवं ग्रामीण, गंगा एक्शन प्लान, पार्कों का सौन्दयीकरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, 102 एवं 108 नेशनल एम्बुलेंस सेवा, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। विद्युत विभाग द्वारा संचालित रिवैम्प्ड योजना योजनान्तर्गत बताया गया कि जर्जर तारों को बदलने के लिये सर्वे कार्य मार्च तक पूर्ण करा लिया जायेगा। पशुधन टीकाकरण, ईयर टैगिंग, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा कराये जा रहे टीकाकरण, राज्य औद्यानिक मिशन, पेंशन योजनाए, छात्रवृत्ति वितरण, धान क्रय, उरर्वक की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, विद्युत देयों का भुगतान एवं शिकायतों का निस्तारण, जिला एवं तहसील मुख्यालय को फोर एवं टू लेन सड़क से जोड़ना, सड़को का विशेष मरम्त/नवीनीकरण के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड के कम प्रगति पर मा0 मंत्री द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य योजना बनाकर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। दवाओं/चिकित्सकों की उपलब्धता, मेडिकल कालेज के निर्माण प्रगति, आंगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण की भी समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मुख्यमंत्री आवास एवं ग्रामीण के सम्बन्ध में मा0 मंत्री जी द्वारा लाभार्थियों को निर्गत की जाने वाली प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किश्त की धनराशि के बारे में जानकारी ली गयी तथा निर्देशित किया गया कि योजना के चयन में पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों का चयन किया जाय। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सम्बन्ध में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

        बैठक में पंचायत भवन निर्माण स्ट्रीट वेंडर्स योजना, अपशिष्ट प्रबन्धन, स्थानीय पर्यटन विकास, आपरेशन कायाकल्प सहित कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह, जन शिकायतो का निस्तारण की समीक्षा की गयी। निर्माणाधीन परियोजनाओं के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता के साथ-साथ निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कराने का विशेष ध्यान दिया जाय। तत्पश्चात अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान शारदीय/चैत्र नवरात्र विन्ध्याचल में पुलिस प्रबन्ध, दर्ज अपराधों के सापेक्ष दाखिल की गयी चार्जशीट, अन्तिम रिपोर्ट, विचाराधीन अपराधों की संख्या आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी। मा0 मंत्री जी ने निर्देशित करते हुये कहा कि पुलिस के द्वारा दिन व रात्रि में की जा रही पैदल पेट्रोलिंग कार्य को और बढ़ाया जाय तथा थाना समाधान दिवस एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दोनों समाधान दिवसों के निस्तारण रजिस्टर को अगली बैठक में रखा जाय उनके द्वारा निस्तारित प्रार्थना पत्रों के लाभार्थियों से वार्ता कर फीड बैक लिया जायेगा। बैठक में सदस्य विधान परिषद श्याम नरायन सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow