प्रभारी मंत्री ने गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

Mar 25, 2023 - 20:10
Mar 26, 2023 - 16:16
 0
प्रभारी मंत्री ने गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

जनपद के प्रभारी मंत्री/ मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार के 6 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों की चर्चा की और इस संबंध में विकास पुस्तिका का अनावरण किया। इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, अपना दल एस इं0 राम लौटन बिन्द, सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि उदय पटेल, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस उपस्थित रहे।

       इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने जनपद के विभिन्न विभागों चिकित्सा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, कृषि विभाग, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास, मनरेगा, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, खाद्य एवं रसद, पशुपालन, ऊर्जा विकास अभिकरण, उद्योग विभाग, जिला पंचायत, श्रम विभाग, दुग्ध विभाग, पंचायती राज विभाग, उद्यान विभाग आदि की उपलब्धियों की जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। उन्होंने कहा कि गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं संचालित हैं। प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय राशन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाईया छूकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है जिससे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनाने का सपना भी साकार होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिकता दिया जा रहा है।गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, पेंशन आदि लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया गया है। शिक्षित नव युवक युवतियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार के बेहतर अवसर बड़ी कम्पनियों के माध्यम से स्वाबलम्बी बनाने का कार्य किया जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद बड़े स्तर पर उद्योगों की स्थापना हो रही है जिसके लिये कम्पनियों के द्वारा अपने उद्योग लगाने की सहमति भी प्रदान की गयी है। इससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवा रोजगार से लाभान्वित होंगे। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास सबका प्रयास के अपने संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में निरन्तर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इस दौरान कराए गए बिभिन्न विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow