विक्रम क्लब मेड़िया ने काशी फुटबाल क्लब को हराकर जीता फुटबाल कप
खेल समाज को आपस मेंजोड़ने का काम करता है - डा0 ए0 के0 कौशिक
चुनार के परेड ग्राउंड पर जय जवान जय किसान स्पोर्टिंग क्लब चुनार के तत्वावधान में रविवार को विक्रम स्पोर्टिंग क्लब मेड़िया चुनार एवं काशी फुटबॉल क्लब सिगरा वाराणसी के बीच खेले गए मैच में विक्रम क्लब ने काशी क्लब को 1-0 से हराकर प्रतियोगिता की ट्राफी अपने नाम कर लिया। शाम 4 बजे से खेले गए मैच के पहले हाफ में कोई टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के 7वें मिनट में विक्रम स्पोर्टिंग क्लब मेड़िया के करन यादव ने अपने साथी से मिली बाल को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिलाते हुए, मैच पर पकड़ बना लिया और अंततः मैच 1-0 से जीत लिया। इसके पूर्व खेले गए दो सेमी फाइनल मैच के पहला मैच गंगापुर वाराणसी स्पोर्टिंग क्लब और विक्रम स्पोर्टिंग क्लब मेड़िया के बीच खेला गया जिसमें विक्रम क्लब मेड़िया ने जीत दर्ज किया, दूसरा सेमी फाइनल मैच जय जवान जय किसान क्लब चुनार एवं काशी फुटबॉल क्लब वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें 0-1 से काशी फुटबॉल क्लब विजई रहा। प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार विक्रम स्पोर्टिंग क्लब के करन यादव को, बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार काशी क्लब के अनुराग यादव को प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि पॉपुलर हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन डा0 ए0के0 कौशिक ने टीमों को प्रतियोगिता का शील्ड प्रदान कर लोगों से कहा कि जो देश क्रीड़ा के क्षेत्र में अव्वल रहता है वह हर तरह से विकास करता है इसलिए खेल के विकास के लिए यहां स्टेडियम का निर्माण आवश्यक है।उन्होंने कहा कि खेल जहां समाज को आपस में जोड़ता है वहीं इससे हमारा सर्वांगीण विकास होता है और शरीर के सभी तंतु सक्रिय होते हैं। डा0 कौशिक ने लोगों से कहा कि गेम स्किल को बढ़ाने के लिए हमारा पूरा प्रयास रहेगा। चिकित्सा क्षेत्र के सुविधाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे समय में 10 मेडिकल कालेज होते थे आज उनकी संख्या 80-90 हो गई है। उन्होंने स्पोर्ट्स एकेडेमी के लिए मुहिम चलाने की अपील करते हुए कहा कि यहां उसकी स्थापना होनी चाहिए। उन्होंने कहाकि सरकार खेल के लिए समर्पित है, खेलो इंडिया के अंतर्गत देश के भविष्य का निर्माण होगा। उन्होंने खेल के विकास के लिए एवं चुनार नगर के लोगों को अपने संस्थान में इलाज के लिए हर संभव सहयोग देने की घोषणा की।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सीखड़ के0 के0 सिंह ने कहा कि खेल के इस मैदान का सम्मान करते हुए यहां खेल ही होना चाहिए, किसी और तरह का निर्माण नगर में अन्य जगह उपलब्ध भूमि पर होना चाहिए। इस दौरान मेजर कृपाशंकर सिंह, यासीन राइन, लोधी यादव, गौतम पांडेय, विवेक सिंह, आयोजक कमर वसीम, गौतम वर्मा, अशरफ अली रेफरी, कमेंट्रेटर सुनील कुशवाहा, पूर्व कोच समशेर सिंह, मुन्ना चौबे, राजेंद्र सोनकर, शकील राइन, राममूर्ति यादव व अन्य सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?