एपेक्स ट्रस्ट हास्पिटल में केक काटकर मनाया गया डॉक्टर्स डे।

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल प्रांगण में नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर चेयरमैन डा0 एस0 के0 सिंह की उपस्थिति में चिकित्सकगणों ने शनिवार को केक काट कर डॉक्टर्स डे मनाया। इस अवसर पर चेयरमैन एस0के0 सिंह ने चिकित्सकों को बधाई देते हुए जनरल एवं लेप्रोस्कोपी सर्जन डा0 यू0एस0 पटेल, ईएनटी सर्जन डा0 हर्ष सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा0 अदिति सिंह, दन्त रोग विशेषज्ञ डा0 अमित चौहान, डा0 गौरी एवं मेडिकल ऑफिसर डा0 राजेंद्र प्रसाद को हॉस्पिटल के प्रति उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया। इस अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट द्वारा संचालित बीएएमएस, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, फेकेल्टी एवं ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार के प्रबन्धक नवीन सिंह, विनोद वर्मा, हिमांशु सहित नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






