एसडीएम नेअवैध खनन में 1 जेसीबी, 12 ट्रैक्टर सीज कर पुलिस को सौंपा।
एस डी एम चुनार नवनीत सेहारा ने शुक्रवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भरेहठा गांव में अवैध खनन के मामले में एक जेसीबी और 12 ट्रैक्टर को सीज कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। काफी दिनों से क्षेत्र में अवैध रूप से खनन की शिकायत उन्हें मिल रही थी। उपजिलाधिकारी क्षेत्र में भ्रमण पर निकले थे कि भरेहठा गांव में पहुंचे तो मिट्टी की खोदाई हो रही थी। मिट्टी की खोदाई और परिवहन का कागजात नहीं दिखा पाने के कारण उसे सीज कर दिया।
What's Your Reaction?