औषधियों के निर्माण और उसके प्रयोग होने तक फार्मेसी की भूमिका महत्वपूर्ण - संदीप बडौला

Sep 19, 2023 - 20:53
Nov 1, 2023 - 19:25
 0
औषधियों के निर्माण और उसके प्रयोग होने तक फार्मेसी की भूमिका महत्वपूर्ण - संदीप बडौला

दवाओं के निर्माण से उसके प्रयोग तक फार्मेसी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, दवा में कौन सी चीजें कितनी मात्रा में प्रयोग करनी हैं जो मरीजों को लाभ पहुंचाए। यह बातें उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चैयरमैन संदीप बडौला ने चुनार नगर में बालूघाट पर स्थित "उग्र" सभागार में मंगलवार को कहा। उन्होंने कहा कि फार्मेसी के छात्रों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, उनसे जुड़ी सभी सुविधाएं कौंसिल के वेबसाइट पर आनलाइन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि फार्मेसी के लोगों को कहीं दौड़ने की जरुरत नहीं है,सारी व्यवस्था आनलाइन उपलब्ध है। जिसके बाद हमने 1.5 लाख पंजीयन किया है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में रोगों की जानकारी के लिए पैथोलॉजी और दवा के निर्माण में फार्मेसी काम करता है। औषधियों के लाभ और दुष्प्रभाव भी हैं जिस बारे में फार्मेसी दृष्टि रखता है।

   उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में काम कर रही है, वह लगातार उत्तर प्रदेश में फार्मा हब और फार्मा पार्क बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। काउंसिल विशेषज्ञों की राय लेकर व्यवस्था को और मजबूत करेगा। इस दौरान फार्मेसी काउंसिल के विशेष कार्याधिकारी डा0 रमेश चंद्र श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow