नवरात्र मेला के दृष्टिगत मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी ने अधिकारियों संग की गोष्ठी

Mar 16, 2023 - 21:14
Mar 19, 2023 - 10:22
 0
नवरात्र मेला के दृष्टिगत मंडलायुक्त, डीआईजी, डीएम, एसपी ने अधिकारियों संग की गोष्ठी

मां विन्ध्यवासिनी, कालीखोह व अष्टभुजा धाम विन्ध्याचल क्षेत्र में चैत्र नवरात्र मेला इस वर्ष 22-30 मार्च तक आयोजित होगा जिसमें स्थानीय दर्शनार्थियों के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों एवं वाह्य जनपदों से भी श्रद्धालुजन आते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष-2018 में नवरात्र मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित किया गया है। गुरुवार को मण्डलायुक्त डा0 मुथुकुमार स्वामी बी0, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर0 पी0 सिंह, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा चैत्र नवरात्र मेला-2023 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के पुलिस अधिकारीगण एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण के साथ विन्ध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

         सम्पूर्ण मेला व्यवस्था का नोडल अधिकारी श्रीकान्त प्रजापति अपर पुलिस अधीक्षक नगर को बनाया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को विभिन्न सुपर जोन, जोन एवं सेक्टर जोन में विभाजित किया गया है, प्रत्येक सुपर जोन, जोन व सेक्टर के प्रभारी अधिकारी क्रमशः अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक व निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी बनाये गए हैं। चैत्र नवरात्र मेला-2023 ड्यूटी में लगे अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि सभी दर्शनार्थियों को सुगमता तथा सुरक्षित ढंग से दर्शन-पूजन कराना सुनिश्चित करेंगें तथा गर्भ गृह में प्रवेश पूर्णतया बंद रहेगा, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगें तथा अनुशासित रहेंगे और आवश्यकतानुसार श्रद्धालुओं का सहयोग करेंगे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित जनपदीय पुलिस व अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow